Rajasthan Royals Open Training Session Lots Of Fours And Sixes Were Hit Great Enthusiasm Seen Among Spectators – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में अपने पहले मुकाबले में 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। ऐसे में यह ओपन ट्रेनिंग सेशन खिलाड़ियों के लिए अपनी तैयारियों को परखने का शानदार मौका था। इस प्रैक्टिस मैच में यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और विदेशी स्टार शिमरोन हेटमायर ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। हेटमायर के लंबे छक्कों ने स्टेडियम का माहौल गर्म कर दिया। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार शॉट लगाए और टीम मैनेजमेंट के साथ रणनीतियां बनाते दिखे।
यह भी पढ़ें: कॉलेज स्टूडेंट्स को स्मैक बेचने जा रहे तस्कर को धरा, पुलिस पूछताछ में बड़ा रैकेट आया सामने
राहुल द्रविड़ ने करीब से देखा प्रैक्टिस सेशन
हेड कोच राहुल द्रविड़ पूरे सेशन के दौरान खिलाड़ियों को गाइड करते नजर आए। उन्होंने खिलाड़ियों की कमजोरियों और रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने करीब से खिलाड़ियों के खेल को देखा और पहली पारी खत्म होने के बाद पिच का मुआयना किया।
यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तबियत बिगड़ी, ले जाया गया निजी अस्पताल
फील्डिंग से लेकर बैटिंग तक दिखी धार, टीम की रणनीति मजबूत
प्रैक्टिस सेशन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। रियान पराग ने अपनी फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया, जबकि वैभव सूर्यवंशी ने नेट प्रैक्टिस के दौरान लंबे शॉट लगाकर अपनी बैटिंग स्किल्स दिखाई।
इस सेशन में शामिल हुए प्रमुख खिलाड़ी
स्टेडियम में दर्शकों की जबरदस्त भीड़, प्रवेश द्वार पर लगा जाम
प्रशंसकों के लिए खास प्रवेश व्यवस्था की गई थी। बाहरी प्रवेश अमर जवान ज्योति (पश्चिम गेट) से शुरू किया गया, जहां शाम 6 बजे से ही भारी संख्या में लोग जुटने लगे थे। गेट पर जबरदस्त भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन गई। वहीं, स्टेडियम के अंदर ईस्ट स्टैंड के गेट नंबर 11 से दर्शकों को एंट्री दी गई।
