Rajasthan: Selfie Landing In Jodhpur After Bomb Threat On Indigo Flight – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Oct 23, 2024 यह भी पढ़ें Uttarakhand Weather Ganga River Water Level On Danger Mark… Jul 26, 2024 Tonk News: Kirori Lal Addressed The Meena Community In… Oct 1, 2024 {“_id”:”6717b1e3acebdc38970e4007″,”slug”:”rajasthan-selfie-landing-in-jodhpur-after-bomb-threat-on-indigo-flight-2024-10-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Flight Bomb Threat: इंडिगो फ्लाइट में फिर बम की धमकी, जोधपुर में हुई सेल्फी लैंडिंग, एक हफ्ते में तीसरी घटना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} इंडिगो फ्लाइट को जोधपुर एयरपोर्ट पर 4:40 बजे सुरक्षित उतार कर आइसोलेशन वे पर रखा गया। सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने यात्रियों और फ्लाइट की गहन जांच की, लेकिन बम जैसी कोई वस्तु नहीं मिली। यह पिछले एक हफ्ते में तीसरी बार हुआ है। इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (सांकेतिक तस्वीर) – फोटो : ANI Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार इंडिगो फ्लाइट के ऑफिस में मेल के जरिए इस फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद जब फ्लाइट जोधपुर एयरपोर्ट पहुंची तो 4:40 के करीब फ्लाइट को सेफ्ली लैंड करने के साथ आइसोलेशन वे पर रखा गया। सभी सुरक्षा एजेंसी ERT और CSIF पुलिस प्रशासन भी डॉग्स एस्कोर्ट के साथ मौके पर पहुंचा। सभी यात्रियों की तलाशी के बाद पूरी फ्लाइट की तलाशी ली गई। उसके बाद फ्लाइट को रवाना किया गया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पुलिस उपयुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि हैदराबाद से जोधपुर की फ्लाइट में बम होने की सूचना मेल के जरिए इंडिगो फ्लाइट के ऑफिस में दी गई थी। इसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ पुलिस भी एयरपोर्ट पर पहुंची और फ्लाइट को सेफ्ली लैंड करने के बाद पूरी तलाशी ली गई, लेकिन बम जैसी कोई चीज नहीं पाई गई। ऐसे में फ्लाइट को वापस रवाना किया गया। सुरक्षा एजेंसी आज पूरे मामले को लेकर काफी गंभीर है, क्योंकि पिछले एक हफ्ते में यह तीसरी घटना है, जब फ्लाइट को बम से उड़ने की धमकी दी जा गई। इससे पहले दिल्ली जोधपुर उसके बाद पुणे जोधपुर और अब हैदराबाद जोधपुर फ्लाइट को धमकी मिली थी। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा, लेकिन बम जैसी कोई चीज नहीं मिली है। Source link Like0 Dislike0 17557800cookie-checkRajasthan: Selfie Landing In Jodhpur After Bomb Threat On Indigo Flight – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.