Rajasthan Si Recruitment 2021 Paper Leak: Sog Arrests Four Trainee Officers, Ongoing Investigation – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस ने चार ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Rajasthan SI Paper Leak Case: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। अब एसओजी ने इस मामले में चार ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। बता दें कि एसओजी की टीम बीते बुधवार को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) पहुंची थी और पांच ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद एसओजी ने चार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक को छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि छोड़े गए ट्रेनी एसआई की मामले में संलिप्तता नहीं पाई गई है।
जानकारी के अनुसार पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसओजी को पहले से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में इन ट्रेनी एसआई के बारे में जानकारी मिली थी। जांच में पुष्टि होने के बाद पांच ट्रेनी एसआई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद इन चार को भर्ती परीक्षा में धांधली करने और पेपर लीक से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए ट्रेनी एसआई में मोनिका, रेणु कुमारी चौहान, सुरजीत सिंह यादव और नीरज कुमार यादव शामिल हैं। आरोप है कि इन चारों ट्रेनी एसआई ने पेपर लीक के लिए पैसे दिए थे और कई उम्मीदवारों को भी अपने साथ जोड़ा था।
रामू राम राईका और बेटा-बेटी गिरफ्तार
इस मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामू राम राईका और उनके बेटे-बेटी की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। राईका ने बेटे देवेश और बेटी शोभा के लिए परीक्षा से पहले पेपर की व्यवस्था की थी। राईका से पूछताछ के बाद आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया गया था। राईका ने पूछताछ में कहा था कि उसे पेपर कटारा से ही मिला था। इसके बाद से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए एसओजी की टीम कार्रवाई पेपर लीक से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अब तक 44 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार
एसआई भर्ती 2021 के पेपर लीक मामले में अब तक 44 ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, यानी 74 से ज्यादा लोग पकड़े गए हैं। अप्रैल 2023 में इस मामले की पहली गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद से एसओजी लगातार कार्रवाई कर रही है। पेपर में डमी अभ्यर्थी बनने वाली वर्षा बिश्नोई को भी हाल ही में गिरफ्तार किया गया था। वर्षा लंबे समय से फरार चल रही थी और छात्रा बनकर छुपी थी।

Comments are closed.