Rajasthan: To Manage Its Vote Bank, Mamata Government Left Bengal To Burn, Said Union Minister Shekhawat – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Apr 14, 2025 यह भी पढ़ें बेटे की क्रूरता: अपराध करने से मां ने रोका तो मारी गोली,… Apr 20, 2025 Mahalakshmi vrat pitru paksh ashtami Gajlakshmi puja vrat… Sep 20, 2024 केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक हिंदुओं पर राज्य में हमले हो रहे हैं और ममता बनर्जी की सरकार चुप है। केवल, अपने वोटों को साधने के लिए उसने बंगाल को जलने के लिए छोड़ दिया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ये भी पढ़ें: RCB की जर्सी और विराट की तरह लुक बनाकर जूस बेचने निकला कोहली का फैन; टीम की जीत पर कही यह बात रविवार को अपने गृह जनपद जोधपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि अपने वोटों के तुष्टीकरण के लिए जिस तरह के हालात बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के कारण हुए बने हैं, वो निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय हैं। पिछले दिनों रामनवमी उत्सव के समय और उसके बाद से लेकर अब निरंतर बहुसंख्यक हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। धार्मिक आधार पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। मंदिरों को क्षति पहुंचाई जा रही है। बहू-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उसके बाद भी ममता बनर्जी की सरकार चुप है, केवल अपने वोटों को साधने के लिए उसने बंगाल को जलने और बहुसंख्यक हिंदू समाज को भुगतने के लिए छोड़ दिया है। ये भी पढ़ें: बीकानेर में दुनिया का सबसे बड़ा बैंक नोट, जानिए क्या है इसकी खासियत? शेखावत ने कहा कि यह हालात एक बार फिर आजादी से पहले जिस तरह की व्यवस्था बंगाल में हुई थी, बंगाल विभाजन के समय हुई थी, उसका पुर्नस्मरण कराता है। लेकिन, मैं मानता हूं कि अब जिस तरह की चेतना व्याप्त हुई है, आने वाले चुनाव में बंगाल को इससे मुक्ति मिलेगी और बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी। ये वीडियो भी देखें…. Source link Like0 Dislike0 25706300cookie-checkRajasthan: To Manage Its Vote Bank, Mamata Government Left Bengal To Burn, Said Union Minister Shekhawat – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.