Rajasthan: Truck-jeep Collision Kills Bride And Groom Along With 5 Others, Joy Turns To Tragedy In Seconds – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Jun 11, 2025 दौसा- मनोहरपुर हाईवे पर बुधवार सुबह एक ट्रक और तूफान जीप में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे टैंपों में सवार दूल्हा-दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 बाराती घायल हैं। घायलों को नजदीक के निम्स अस्पताल में ले जाया गया है। इनकी हालत भी गंभीर बताई गई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं हादसा आज सुबह रायसर (जयपुर ग्रामीण) इलाके के भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों गाडियां आमने-सामने से भिड़ी हैं। जीप में सवार लोग एमपी से शादी कर लौट रहे थे। ये भी पढ़ें:Jodhpur News: जोधपुर रेलवे स्टेशन पर एक साल में बिके साढ़े छह लाख प्लेटफॉर्म टिकट, 66 लाख का राजस्व प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सवारी गाड़ी दौसा से मनोहरपुर की तरफ जा रही थी, तभी सामने से आ रहे कैंटर से तेज रफ्तार में टक्कर हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतकों और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी निम्स अस्पताल भेजा गया। पुलिस द्वारा मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। कई लोग वाहन के अंदर ही फंस गए, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। यह भी पढ़ें Sirohi News: President Draupadi Murmu Will Inaugurate The… Sep 27, 2024 सिर्फ 45 पैसे में मिलता है 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर,… Dec 30, 2024 Source link Like0 Dislike0 28697900cookie-checkRajasthan: Truck-jeep Collision Kills Bride And Groom Along With 5 Others, Joy Turns To Tragedy In Seconds – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.