Rajasthan Weather Change In Weather In Bhilwara And Shahpura Relief From Heat Due To Rain And Hail – Bhilwara News
भीलवाड़ा और शाहपुरा क्षेत्रों में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली। तेज धूप, भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को शाम को हुई बारिश और ओलावृष्टि ने राहत दी। एक ओर भीलवाड़ा शहर की सड़कों को फुहारों ने भिगोया तो दूसरी ओर शाहपुरा में मक्की के दाने जितने ओले गिरे और मौसम खुशनुमा हो गया।

Comments are closed.