Rajasthan Weather Forecast Today Imd Alert For Rain In East Rajasthan Mausam News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

बारिश
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
राजस्थान में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का दौर और जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज बुधवार को प्रदेश के 12 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इसमें भरतपुर, धौलपुर, करौली, बारां, भीलवाड़ा, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार-बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन अब डीप डिप्रेशन में बदल गया है। इसके प्रभाव से राजस्थान में अगले 2 दिनों तक भारी वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
15 जून तक 5 बांध भरे थे, अब 357 ओवरफ्लो
राजस्थान में अब तक सामान्य से लगभग 62% वर्षा अधिक हो चुकी। सामान्य वर्षा का स्तर जहां 390.68 एमएम है वहीं अब तक प्रदेश में लगभग 632 एमएम वर्षा हो चुकी है। मानसून की शुरुआत में प्रदेश के 691 बांधों में से सिर्फ 5 बांध ही पूरी तरह भरे हुए थे, अब इनकी संख्या बढ़कर 357 पहुंच चुकी है।

Comments are closed.