Rajasthan Weather Forecast Update Today Now The Warning Of Hailstorm Along With Rain Has Increased The Trouble – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Dec 24, 2024 {“_id”:”676a260f016ff3a68d00103a”,”slug”:”rajasthan-weather-forecast-update-today-now-the-warning-of-hailstorm-along-with-rain-has-increased-the-trouble-2024-12-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan Weather: आधा राजस्थान कोहरे की चपेट में, बारिश के साथ अब ओलावृष्टि की चेतावनी ने बढ़ाई परेशानी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} आधा राजस्थान कोहरे की चपेट में – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें Bikaner News: Bag Snatched After Showing Pistol To… Jul 3, 2024 Bjp Membership Target Was 1.25 Crore But It Became Only 23… Sep 26, 2024 विस्तार राजस्थान में खेतों में खड़ी फसलों के लिए आसमान से बड़ा संकट बरस सकता है। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को प्रदेश में व्यापक रूप से ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी है। इसमें 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट अभी से जारी कर दिया गया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं हालांकि रविवार रात से मंगलवार सुबह तक प्रदेश के कई इलाकों में मावठ की बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है लेकिन अब ओलावृष्टि की आशंका ने किसानों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। प्रदेश में इस वक्त रबी की फसल खेतों में खड़ी है। यदि ओलावृष्टि हो जाती है तो ये फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर सकती है। इन 13 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तोड़गढ़, दौसा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, नागौर और पाली में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा अन्य जिलों में मेघगर्जन ओर वज्रपात का पूर्वानुमान जारी किया गया है। आज इन जिलों में बारिश बीते 48 घंटों से प्रदेश के कई शहरों में बारिश हो रही है। इममें गंगानगर, सीकर, चूरू, बीकानेर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली है। आज मौसम विभाग ने भरतपुर, अलवर, दौसा, धौलपुर, करौली में अगले कुछ घंटों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 दिसंबर से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का प्रभाव बढ़ेगा। Source link Like0 Dislike0 21195600cookie-checkRajasthan Weather Forecast Update Today Now The Warning Of Hailstorm Along With Rain Has Increased The Trouble – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.