
राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान में मानसून की जोरदार बारिश के चलते प्रदेश के बांधों में एक दिन में इस सीजन की सबसे ज्यादा पानी की आवक हुई है। कोटा में भारी बारिश के बाद कोटा बैराज के 6 गेट और कालीसिंध बांध का एक गेट खोलकर पानी की निकासी की गई है।
Trending Videos
प्रदेश के 16 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों के लिए मौसम केंद्र की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में जोरदार बारिश के चलते बांधों में 67 एमक्यूएम से ज्यादा की आवक हुई है, जो इस सीजन में अब तक सर्वाधिक है।
कोटा में शनिवार को भारी बारिश के चलते कोटा बैराज के 6 गेट तथा कालीसिंध बांध के गेट भी खोल दिए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अगले चार-पांच दिन राजस्थान में मानसून के सक्रिय रहने और उदयपुर, कोटा, अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है। बीते 24 घंटे के दौरान कोटा के कानावास में 88 एमएम, चेचट में 78, रामगंजमंडी में 52, झालावाड़ के पचपहाड़ में 92, डग में 75, पिरावा में 56, दौसा के लालसोट में 48, बूंदी में 40, बारां के अंता में 44, भीलवाड़ा शहर में 44, कोटड़ी में 42, सवाई माधोपुर में 45 एमएम बारिश हुई।

Comments are closed.