Rajasthan Weather Today: Rain Alert In 7 Cities Including Jaipur On Sheetalashtami, Warning Of Strong Winds – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान के 7 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज प्रदेश के उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान जयपुर, अलवर, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर और चुरू में बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं 21 मार्च शुक्रवार को भी जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। शेष इलाकों में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक का इजाफा हो सकता है।
