Rajasthan Weather Update: Heat Waves Will Be At Peak On 15-16 April, Border Will Be Affected The Most – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान में फिर से हीट वेव अलर्ट जारी हो गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 14 अप्रैल से प्रदेश में तीव्र हीट वेव्स चलेंगी। इस दौरान अधिकतम पारा भी तेजी से बढ़ेगा। बीते 2 दिनों से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते आंधी और बारिश का दौर चला, जिससे तापमान में गिरावट आ गई थी लेकिन आज से मौसम शुष्क रहने का अनुमान है और पारे में भी तेज उछाल आएगा।
