Rajasthan Weather Update: Mercury Crosses 41 In Ganganagar, Record Broken, Know The Connection With Pakistan? – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद अब गर्मी बढ़ने लगी है। गंगानगर में कल दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ऐसा पिछले 14 साल में दूसरी बार हुआ है, जब तापमान अक्टूबर में 40 से ऊपर दर्ज हुआ। इससे पहले अक्टूबर माह का सर्वाधिक तापमान का रिकॉर्ड साल 2017 में बना था, जब गंगानगर में अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में राजधानी जयपुर समेत अन्य जिलों में मौसम शुष्क एवं साफ रहेगा। बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।
इस वजह से बढ़ा तापमान
दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक एंटी साइक्लोनिक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इस कारण पाकिस्तान की तरफ से सूखी और गर्म हवा आ रही है। इसके कारण राज्य के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिन में तापमान में थोड़ी और बढ़ोतरी हो सकती है।
जयपुर में दिन में तेज गर्मी, रात में हल्की ठंडक
जयपुर में गुरुवार को दिनभर आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली। दोपहर में तेज धूप के कारण गर्मी तेज रही। यहां का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर के अलावा झुंझुनू के पिलानी में कल दिन का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 37.8, बाड़मेर में 38, जैसलमेर में 39.2, जोधपुर में 37.4 और बीकानेर-चूरू में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से अगले दो सप्ताह यानी 17 अक्टूबर तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें 17 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश बहुत कम होने और दिन-रात का तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना जताई गई है।

Comments are closed.