Rajasthan Weather Update: Orange Alert In Dungarpur, Banswara, Udaipur And Sirohi, Light Rain In Jaipur – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राजस्थान में मानसून की जोरदार बारिश के चलते प्रदेश के बांधों में बीते 24 घंटों में 266 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है। भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 127 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं कोटा, बारां, अजमेर, चित्तौड़गढ़, बूंदी में भी भारी बारिश हुई।
Trending Videos
राज्य में आज कई जिलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर तथा सिरोही में अति भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, राजसमंद, बाड़मेर और जैसलमेर तथा पाली के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी जयपुर में आज सामान्य रूप से बादल छाए रह सकते हैं। बीते 24 घंटों में यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान इस तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है।
अगले दो-तीन दिनों तक कोटा, उदयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग में मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है, वहीं जयपुर, भरतपुर तथा बीकानेर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून की गतिविधियों में फिर से तेजी आ सकती है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में जोरदार बारिश के चलते बांधों में 266 एमक्यूएम से ज्यादा पानी की आवक हुई है, जो इस सीजन में अब तक सर्वाधिक है। कोटा में शनिवार को भारी बारिश के चलते कोटा बैराज के 6 गेट तथा कालीसिंध बांध के गेट भी खोल दिए गए हैं।

Comments are closed.