Rajasthan Weather Update: Temperatures Will Rise Again, Imd Has Issued A Warning Of Severe Heatwave From 26 – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान में अगले तीन दिनों में फिर से प्रचंड गर्मी लौटेगी। बीते 2 दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली लेकिन अब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 3 से 4 दिनों में प्रदेश का तापमान तेजी से बढ़ेगा। खासतौर पर 26 अप्रैल से पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भयानक गर्मी के साथ प्रचंड लू भी चलेगी। इस दौरान प्रदेश में अधिकतम पारा 46 डिग्री के पार तक जा सकता है। हालांकि आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है।

Comments are closed.