Rajasthan Weather Update: The Mercury Dropped Rapidly In The State, The Temperature Will Fall Further – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बीते 24 घंटों में मौसम के बदले मिजाज से प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम पारे में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट देखी जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश हो सकती है। बारिश के असर से ठंड तथा कोहरे का असर भी बढ़ेगा तथा कई शहरों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री के बीच रहने का अनुमान जताया गया है।
दिसंबर के पहले सप्ताह में राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा, इस दौरान 6 से 12 दिसंबर के बीच राज्य में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। दूसरे सप्ताह के दौरान 13 से 19 दिसंबर के बीच राज्य के अधिकांश भागों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले दो सप्ताह के बीच न्यूनतम पारे में 6 से 7 डिग्री की गिरावट आने का अनुमान जताया है। वहीं अगले 2 से 3 दिन में राज्य में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना है। 9 से 15 दिसंबर के बीच राज्य के उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई जा रही है।
जानिये शहरों का हाल- सीकर सबसे ठंडा
बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम पारा तेजी से लुढ़क गया है। सीकर में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री से फिसलकर 6 डिग्री आ गया है। सीकर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका बन गया है। वहीं चूरू में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया है। माउंट आबू में न्यूनतम पारा 6.4 डिग्री रहा, संगरिया में 7.4 डिग्री और पिलानी में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा। अजमेर में अधिकतम तापमान 27.8 व न्यूनतम तापमान 10.9, भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान 26.5 व न्यूनतम 10 डिग्री, अलवर में अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम 9.8 डिग्री और जयपुर में अधिकतम तापमान 26.1 व न्यूनतम 12.8 डिग्री रहा।

Comments are closed.