Rajasthan Weather Update: Weather Will Change Again, Bharatpur And Jaipur Warned Of Heavy Rain Tomorrow – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राजस्थान में मानसून का मिजाज एक बार फिर से पलटने वाला है। पश्चिम बंगाल व झारखंड के ऊपर एक गहरा अवदाब (Deep Depression) बना हुआ है इसके आगामी 24 घंटों में लगभग पश्चिम दिशा की ओर (WNW) आगे बढ़ने तथा कमजोर होकर डिप्रेशन बनने की संभावना है, जिससे पूर्वी राजस्थान में 18-19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
18 सितंबर को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कोटा, उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। वहीं 18-19 सितंबर को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Comments are closed.