Rajasthan: Wife Of An Active Member Of Rohit Godara Gang Sudha Arrested From Italy – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी सुधा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहित गोदारा गैंग की सक्रिय सदस्य और कुख्यात गैंगस्टर अमरजीत बिश्नोई की पत्नी सुधा कंवर को इटली के ट्रेपानी शहर के सिसली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को सुधा कंवर के सिसली क्षेत्र में छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से इंटरपोल को रेफरेंस लेटर भेजा गया, जिसके तहत इटली की स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुधा कंवर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला अपने पति की मदद से टूरिस्ट वीजा पर देश से भागी थी। सुधा कंवर पर बिजनेसमैन को धमकी देने और फायरिंग करवाने के आरोप हैं।

Comments are closed.