Rajasthan:3500 नर्सिंग कर्मियों के पद Utb से भरे जाएंगे, आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों के 787 पदों पर होगी भर्ती – Approval To Fill 3500 Posts Of Nursing Personnel From Utb In Rajasthan ayurveda Medical Officers

सीएम अशोक गहलोत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में नर्सिग कर्मियों की कमी को देखते हुए चुनावी साल में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने खाली पड़े पदों को तुरंत यूटीबी आधार पर भरने के लिए नर्सिंग ऑफिसर और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों का जिलेवार आवंटन के आदेश जारी कर दिये हैं।
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि प्रदेशवासियों को क्वालिटी वाली निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए मानव संसाधनों की मजबूती के लिए नर्सिंग कर्मचारियों के 3500 पदों को यूटीबी से भरने की स्वीकृति जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर को यूटीबी आधार पर इन रिक्त पदों को भरने के लिए निर्देश जारी किये गये हैं।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों के 787 पदों पर होगी भर्ती, 135 पद बढ़ाए
राजस्थान आयुर्वेदिक, युनानी, होम्योपैथी और प्राकृतिक चिकित्सा सेवा नियम, 1973 (संशोधित) के तहत आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के लिए 135 पद बढ़ाये गए हैं। अब इस भर्ती में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के कुल 787 पदों पर भर्ती हो सकेगी। पूर्व में 652 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 02/2023 जारी की गई थी।
आयुष विभाग के संयुक्त शासन सचिव भगवत सिंह ने बताया कि इन भर्तियों में बढ़ोतरी से लम्बे समय से संविदा पर कार्य कर रहे चिकित्सकों के साथ ही बेरोजगार बैठे चिकित्सक भी फायदा ले सकेंगे। इस भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई, 2023 रात 12 बजे तक है। प्राप्त आवेदनों में 31 जुलाई, 2023 तक संशोधन किए जा सकेंगे। डिटेल जानकारी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर की वेबसाइट http://dsrrau.info पर उपलब्ध है।

Comments are closed.