Rajeev Rana Built Illegal Colonies On Ceiling And Agricultural Land In Bareilly – Amar Ujala Hindi News Live

राजीव राना के होटल मकान पर चल चुका है बुलडोजर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के पीलीभीत बाइपास पर 22 जून को हुए गोलीकांड में दर्ज मुकदमों में नामजद और विवेचना में सामने आ रहे आरोपियों की संपत्तियों की जांच बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) कर रहा है। इसमें पता चला है कि प्रॉपर्टी डीलर राजीव राना व उसके मददगारों ने सीलिंग की जमीन पर कब्जा करने के साथ ही कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियों को बसाया है। इनको चिह्नित कर बीडीए ने रिपोर्ट शासन को भेज दी है। बीडीए के अधिकारियों के मुताबिक शासन की ओर से आदेश मिलते ही इनको ध्वस्त कराया जाएगा।
बीडीए की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस-प्रशासन भी आरोपियों के मददगारों की जांच कर रहा है। यह पता किया जा रहा है कि आरोपियों ने संपत्ति कैसे अर्जित की? कहीं इसमें राजीव या आदित्य या उनके परिवार की भूमिका तो नहीं? यदि ऐसा हुआ तो उनके जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. ने बताया कि गोलीकांड के नामजद आरोपियों की संपत्तियों की सूची बनाई जा रही है। पुलिस की मदद लेकर लिस्ट भी तैयार हो रही है। आदेश मिलने पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Comments are closed.