Rajgarh After Death Of Owner Dog Ran 3 Km Behind Funeral Vehicle To Muktidham Viral On Social Media – Madhya Pradesh News

शव वाहन के पीछे दौड़ता कुत्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजगढ़ शहर के खिलचीपुर नाके से लेकर मुक्तिधाम के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अंतिम यात्रा के शव वाहन के पीछे एक कुत्ता दौड़ लगाता हुआ नजर आ रहा है। जो की लगभग तीन किलोमीटर का सफर तय करते हुए मुक्तिधाम भी जा पहुंचा।
आपको बता दें, राजगढ़ शहर में निवास करने वाले स्वर्गीय केके नागर जो की राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित थे। उनका गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात में लंबी और गंभीर बीमारी के चलते स्वर्गवास हो गया और उनका हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार राजगढ़ शहर के मुक्तिधाम में किया गया। लेकिन उनके अंतिम संस्कार से पूर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खिया बटोर रहा है, जिसमें एक कुत्ता उनके अंतिम यात्रा के शव वाहन के पीछे-पीछे उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर मुक्तिधाम तक जा पहुंचा।
दरअसल, स्वर्गीय केके नागर उनकी अंतिम यात्रा के लिए ले जाए जा रहे शव वाहन के पीछे-पीछे दौड़ लगा रहे इस कुत्ते को रोजाना ही रोटियां डालते थे। लेकिन गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात नागर इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके परिजन जब उनकी शव यात्रा वाहन के माध्यम से मुक्तिधाम तक ले जाने लगे। उस दौरान एक कुत्ता भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुआ और उनके शव यात्रा के वाहन के पीछे-पीछे दौड़ते हुए मुक्तिधाम तक भी जा पहुंचा, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और कुत्ते की वफादारी के किस्सों की भी चर्चा की जा रही है।

Comments are closed.