Rajgarh Crime:लहसुन व्यापारी के कर्मचारी को कट्टा दिखाकर छह लाख रुपये की लूटे, बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस – Rajgarh Crime Crooks Looted Six Lakh Rupees By Showing A Knife To The Employee Of Garlic Trader

पुलिस को मामले की जानकारी देते हुआ पीड़ित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजगढ़ के नरसिंहगढ़ नगर में शनिवार को अज्ञात बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लहसुन व्यापारी के कर्मचारी को कट्टा दिखाकर छह लाख 15 हजार रुपये रखा हुआ लाल रंग का बैग कट्टा अड़ाकर छीन ले गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरसिंहगढ़ नगर में लहसुन व्यापारी अभिदीप ट्रेडर्स के यहां कार्यरत कर्मचारी सूरज कुशवाह नगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक से शानिवार दोपहर में नगदी छह लाख 15 हजार रुपये जो कि किसानों को बांटने के लिए थे, लेकर जा रहा था। तभी उस पर पहले घात लगाए हुए बैठा अज्ञात बदमाश उसके कट्टा अड़ाकर रुपयों से भरा हुआ बैग छीनकर ले गया।
घटनाक्रम की सूचना लगते ही थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। लूट की घटना से पीड़ित युवक से पूछताछ की गई। नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया, दोपहर की घटना है और कोई अज्ञात व्यक्ति लहसुन व्यापारी के कर्मचारी सूरज कुशवाह से पैसों से भरा बैग कट्टा दिखाकर छुड़ाकर ले गया। इसमें छह लाख 15 हजार रुपये नगदी मौजूद थे।
घाटनस्थल का बारीकी से जायजा लेकर पीड़ित युवक से घटना से संबंधित पूछताछ और आसपास लगे हुए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लूट की घटना का खुलासा किया जाएगा।

Comments are closed.