Rajgarh: Lightning Havoc In Rajgarh, Three People Of The Same Family Died – Amar Ujala Hindi News Live

शहडोल में बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मेहराजपुरा गांव में गुरुवार की दोपहर में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, वही एक सदस्य गंभीर घायल बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक राजू सेन अपनी सोयाबीन की फसल निकालने के लिए खेत पर गए हुए थे, उस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी कृष्णा बाई और उनके बेटा ब्रज, बेटी पिंकी भी मौजूद थे। दोपहर के बाद अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला और तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गई। ऐसे में बारिश से बचने के लिए परिवार के सभी सदस्य एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए और उसी दौरान पेड़ पर बिजली गिरी और इस हादसे में राजू सेन, उनकी पत्नी कृष्णा बाई और बेटे ब्रज की मौत हो गई। वहीं उनकी बेटी पिंकी गंभीर घायल है।
बता दें इस समय किसानों के खेतों में उनकी पकी हुई फसल खड़ी है। इसको लेकर जिले के किसान चिंतित है, क्योंकि आसमान से होने वाली बारिश उनकी चिंताएं बढ़ाती है। ऐसे में बारिश के मौसम को देखते ही किसान अपने खेतों की तरफ दौड़ लगाते हैं। ताकि उनकी पकी और कटी हुई फसल पानी से बर्बाद न हो। कुछ ऐसा ही राजू सेन का परिवार करने वाला था, लेकिन बिजली चमकने के दौरान वह पेड़ के नीचे खड़े हो गए और आसमानी आफत का शिकार हो गए। उक्त घटना के पश्चात से मृतकों के परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, क्योंकि यहां एक ही परिवार के तीन लोग काल के गाल में समा गए,वही परिवार की एक बेटी घायल है।

Comments are closed.