Raksha Bandhan 2023 Date: Will the festival of Rakhi be celebrated for two days this year Know time to tie Rakhi
ऐप पर पढ़ें
Raksha Bandhan 2023 date in India: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन (राखी) का पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। हर साल सावन मास की पूर्णिमा को राखी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। इस साल रक्षाबंधन की तारीख को लेकर लोगों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कुछ पंडितों की राय है कि राखी का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा और कुछ ज्योतिषाचार्य 31 अगस्त को उदयातिथि में इसे मनाना शुभ बता रहे हैं। जानें इस साल रक्षाबंधन क्या दो दिन मनाया जाएगा-
18 अगस्त तक इन राशि वालों की पैसों से भर सकती है जेब, मंगलदेव करेंगे खूब मंगल
रक्षाबंधन पर पूरे दिन रहेगा भद्रा का साया-
रक्षाबंधन सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल सावन पूर्णिमा 30 अगस्त को है। लेकिन 30 अगस्त को भद्रा का साया है। भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ माना गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भद्रा 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होगी और रात 09 बजकर 01 मिनट पर समाप्त होगी। इस वजह से पंडितों का मत है कि राखी का पर्व 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जा सकेगा।
क्या दो दिन मनेगा रक्षाबंधन-
सावन मास की पूर्णिमा 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगी। भद्राकाल भी 30 अगस्त को रात 09 बजकर 01 मिनट पर समाप्त होगा। ऐसे में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त को रात 09 बजे के बाद ही है। 31 अगस्त को सावन मास की पूर्णिमा सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगी। इस समय भद्राकाल नहीं रहेगा। ऐसे में 31 अगस्त को भी बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांध सकेंगी।
31 अगस्त तक राशिनुसार भगवान शिव को अर्पित करें ये चीजें, महादेव पूरी करेंगे मन की हर मुराद
30 और 31 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त-
30 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 09 बजकर 01 मिनट से रात 12 बजे तक रहेगा। 31 अगस्त को राखी बांधने का उत्तम समय सूर्योदय काल से सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगा।

Comments are closed.