Raksha Bandhan Special best wishes captions for status Whatsapp Instagram latest Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर भाई-बहन संग सेल्फी ले लिख दें ये प्यारी लाइंस, स्टेट्स देख ताजा हो जाएंगी बचपन की यादें, लाइफस्टाइल
Raksha Bandhan Wishes & Status: भाई-बहन के खट्टे-मीठे, नोंक-झोंक भरे रिश्ते को सेलिब्रेट करने वाला त्यौहार रक्षाबंधन इस साल 19 अप्रैल को सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन का हर भाई-बहन को बेसब्री से इंतजार रहता है। जहां बहनें अपने लाडले भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं, वहीं भाई अपनी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। इस दिन को और स्पेशल और यादगार बनाने के लिए आजकल हर भाई-बहन साथ में सेल्फी जरूर लेते हैं। इस सेल्फी को सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप और इंस्टा पर अपलोड करते हैं। आज हम आपके लिए कुछ दिल छू देने वाली लाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी सेल्फी के साथ लिखकर लगा सकते हैं।
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती हैं,
बहनें तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती हैं।
लड़ता है भाई बेशक वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है।
हैप्पी रक्षाबंधन!
याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
हैप्पी रक्षाबंधन !
साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने आया
राखी का त्यौहार!
वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना,
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड़ लगाना।
पर एक चीज जो इन सब से खास है,
वो मेरी (प्यारी बहन/प्यारे भाई) का प्यार है।
हैप्पी रक्षाबंधन!
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हंसना,
यह रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा।
हैप्पी रक्षाबंधन!
मेरे भैया, मेरे चंदा
मेरे अनमोल रत्न
तेरे बदले मैं जमाने की कोई चीज ना लूं
हैप्पी रक्षाबंधन!
विश्वास से भरे इस बंधन को यूं ही निभाना भैया
राखी के त्यौहार का यह खूबसूरत एहसास
यूं ही लाए हमारे जीवन में खुशियों भरी सौगात
हैप्पी राखी भैया!
“बचपन के झगड़ों से लेकर आज समय की दूरियों तक,
हमारी यात्रा एक रोलर कोस्टर की सवारी रही है,
और मैं इसे कभी भूल नहीं सकती।”
हैप्पी राखी!
“इस विशेष दिन पर,
मैं उस हर समय के लिए आपका आभार व्यक्त करना चाहता हूं,
जब आपने तूफानों और धूप दोनों में मेरा साथ दिया।”
रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाईयां”
आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है।
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है।

Comments are closed.