raksha bandhan special want to get instant glowing skin without makeup wash face with homemade face pack Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर दमकता हुआ चेहरा चाहिए तो इस चीज से कर लें फेस वॉश, ब्यूटी टिप्स
रक्षाबंधन का दिन तो भाई-बहन का होता है। राखी बांधने के साथ गिफ्ट, मिठाईयां और ढेर सारी फोटोज। अगर आप फोटोज में नेचुरली ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं। जिससे कि सारे भाई-बहनों के बीच आपका ही चेहरा चमके तो फटाफट इस होममेड फेस मास्क को लगाकर चेहरा साफ कर लें। ये आपके फेस को इंस्टेंट ग्लो देने का काम करेगा और बिना मेकअप के भी आपका चेहरा खूबसूरत दिखेगा।
इन घरेलू फेस मास्क से मिलेगा फटाफट निखार
कॉफी और नींबू का फेस पैक
एक चम्मच कॉफी लेकर उसमे कुछ नींबू का रस डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर करीब 10 मिनट के लिए रखें और फिर हल्के हाथों स्क्रब कर फेस को साफ कर लें। ये स्किन पर जमा डेड स्किन को हटाएगा और साथ ही नेचुरली मॉइश्चराइज भी करेगा।
हल्दी और शहद
शहद नेचुरली स्किन को मॉइश्चराइज करता है वहीं हल्दी स्किन को ग्लो देने का काम करती है। बस साथ में नमक डालना ना भूलें। एक चुटकी सेंधा नमक के साथ शहद और हल्दी को मिक्स करें। इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इससे स्किन की रंगत हल्दी निखारने का काम करेगी वहीं नमक डेड स्किन हटाएगा। इन फेस पैक को हल्के हाथों से रगड़ें और चेहरा पानी से धो लें। इससे चेहरे पर इंस्टेंट निखार देखने को मिलेगा।
ग्रीन टी फेस पैक
अगर घर में ग्रीन टी है तो ग्रीन टी को कच्चे दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद चेहरा साफ कर दें। ये स्किन को इंस्टेंट ग्लो देने का काम करेगा। तो इस रक्षाबंधन सभी बहनों में सबसे ज्यादा ग्लो करेगा आपका ही चेहरा करेगा।

Comments are closed.