raksha bandhan wishes 2024 top 10 raksha bandhan quotes to send brother sister raksha bandhan ki hardik shubhkamnaye Raksha Bandhan Quotes 2024:राखी के इन टॉप 10 मैसेज से भाई दें रक्षाबंधन की बधाई, दिल छू लेगा हर एक मैसेज, रिलेशनशिप टिप्स
Top 10 Raksha Bandhan Wishes 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार आज बेहद खास दिन है। आज यानी सोमवार, 19 अगस्त को सावन के अंतिम सोमवार के साथ पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है। आज भोलेबाबा से अपने भाई की लंबी उम्र के लिए कामना करती हुई बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधेंगी। वहीं भाई भी आज के शुभ दिन अपनी बहनों को उनकी रक्षा का वचन देता है। भाई बहन इस प्यार भरे त्योहार को मनाने के लिए एक दूसरे को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। अगर आपका भाई किसी वजह से आपसे दूर है तो निराश होने की जगह उसे ये खूबसूरत राखी मैसेज और कोट्स भेजिए। आपके भेजे ये टॉप 10 रक्षाबंधन शुभकामना संदेश आपके भाई का दिल छू लेंगे।
1-अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है, तो प्यार भी है
बचपन की यादों का पिटारा भी है
इसी वजह से ये रिश्ता नहीं प्यार का बंधन है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
2-लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
3-चंदन का तिलक, खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो आपको यह राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan 2024
4-आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी।
किसी की नजर न लगे,
दुनिया की हर खुशी हो तेरी।
रक्षाबंधन के दिन भगवान से
बस यह दुआ है मेरी।
5-खुले आसमान में सावन की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर बहन भाई को राखी बांधने आई है
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई
6-रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई।
7-कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी !
8-राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
9-ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूं तो मेरी राजदुलारी है, मेरी बहना।
10-बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !

Comments are closed.