Rampur: Charges Framed Against Azam Khan For Objectionable Remarks, Next Hearing On February 5 – Amar Ujala Hindi News Live

आजम खां
– फोटो : हह
विस्तार
महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक बयान देने के मामले में कोर्ट ने पूर्व मंत्री आजम खां के विरुद्ध आरोप तय कर दिए हैं। कोर्ट ने मुकदमे की वादी और गवाह को तलब करते हुए सुनवाई के लिए पांच फरवरी की तारीख तय की है। यह मामला गंज थाने से जुड़ा है। 2022 में हुए उप चुनाव के दौरान 28 नवंबर को गंज थाने में एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था।

Comments are closed.