Rampur: Child Drowned To Death, Angry People Created Ruckus In Police Station, Force Deployed – Amar Ujala Hindi News Live

रामपुर में गुस्साए लोगों को समझाती पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
नदी में डूबे बालक का शव शुक्रवार सुबह पीलाखार नदी में उतराता मिला। परिजनों व ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई व शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने भोट थाने का घेराव किया, जबकि नैनीताल हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया।
भोट सहित बिलासपुर और केमरी थाने की पुलिस ने मोर्चा संभाला। ग्रामीण आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में अपहरण के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार देर शाम आरोपी को पुलिस ने थुनापुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि आरोपी बालक को डुबोने के मामले में कुछ नहीं बता रहा है। घर के बाहर खेल रहे दो बालकों का अपहरण कर एक बालक को नदी में डुबो देने का मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के ढक्का हाजीनगर गांव का है। गांव निवासी शानिब (10) पुत्र अफसर अली व समी (10) पुत्र साबिर हसन बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे अपने घर के बाहर खेल रहे थे।
इसी दौरान थाना क्षेत्र के ही नगलिया आकिल गांव निवासी सलमान पुत्र याकूब दोनों बच्चों को बहला फुसलाकर अपहरण कर भोट कस्बा स्थित एक दुकान में ले गया था तथा नेकर व खेलने की गेंद दिलवाई थी। इसके बाद आरोपी दोनों बच्चों को भोट थाना क्षेत्र के दरियागढ़ गांव किनारे बह रही पीलाखार नदी में ले गया।
समी को नया नेकर पहनाकर नदी में डुबाने लगा। समी को नदी में डुबाते देख नदी किनारे खड़ा शानिब घबरा गया और अपनी जान बचाकर मौके से भागते हुए दरियागढ़ गांव पहुंच गया। वहीं समी को नदी में डुबाकर आरोपी युवक भी बाइक में बैठकर मौके से फरार हो गया।
बच्चे को रोते देख दरियागढ़ गांव के ग्रामीणों ने उससे पूछा तो उसने एक अंजान व्यक्ति द्वारा उसके साथी को नदी में डुबाए जाने की जानकारी देने पर ग्रामीणों के होश उड़ गए। मामले की सूचना पुलिस को देकर तमाम ग्रामीण भी नदी किनारे पहुंच गए।
ग्रामीणों की सूचना पर इंस्पेक्टर क्राइम अजयवीर सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए व शानिब से आवश्यक जानकारी ली। नदी किनारे शमी के कपड़े बरामद होने पर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम से नदी में डूबे शव की तलाश शुरू कर दी, लेकिन देर शाम तक शव बरामद नहीं हो पाया था।
शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे बालक का शव नदी में उतराता मिलने पर उसके घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों संग तमाम रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी व शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को जिला चिकित्सालय भिजवाया।

Comments are closed.