Rampur: Hindu Organizations Created Ruckus In Police Station After Girl Went Missing, Case Had To Registered – Amar Ujala Hindi News Live

पटवाई थाने में धरना देते लोग
– फोटो : संवाद
विस्तार
पटवाई थाना क्षेत्र के एक गांव की हिंदू युवती को दूसरे समुदाय का एक युवक शुक्रवार को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। युवती की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक सहित पांच लोगों के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन मामले में युवती की बरामदगी ना होने पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता आग बबूला हो गए।
उन्होंने थाने का घेराव करते हुए पटवाई एसएचओ मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुलिस द्वारा चार दिन बाद भी युवती का कोई पता ना लगाने पर हिंदू संगठन के लोग सोमवार शाम पटवाई थाने पहुंच गए। पुलिस से नाराज विहिप जिलाध्यक्ष अमरनाथ वाल्मिकी, बजरंग दल के जिला महामंत्री अमृत गौड़, नगर अध्यक्ष बजरंग दल मुकेश पटेल सहित हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने थाने पर जमकर हंगामा किया।
इसी दौरान हंगामा करते-करते हिंदू संगठन के लोग थाने के अंदर दरी डालकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर आरोपी युवक और युवती का पता लगाने का आश्वासन देकर उनको शांत किया गया। इसी दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने थाने में एसएचओ मुर्दाबाद के नारे और जय श्री राम के नारे भी लगाए।
हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवाने को भी कहा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक हुसैन पुत्र शमशाद और सफदर, गब्बर शमशाद, गुड़िया के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
सोमवार को पुलिस ने शमशाद और सफदर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। इसी मामले में प्रकाश में आए मथुरापुर खुर्द निवासी मोहम्मद आलम को भी गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
तीन आरोपियों को जले भेज दिया गया है, मामले में जल्दी युवती की बरामदगी के लिए टीमें लगाई गईं हैं। जल्द युवक को भी गिरफ्तार किया जाएगा। – विद्या सागर मिश्र, एसपी रामपुर।

Comments are closed.