Rana Sanga Controversy: Karni Sena Angry Over Sp Mp Ramjilal Suman’s Statement – Amar Ujala Hindi News Live
दिल्ली, गुजरात और मालवा में मुगल बादशाहों के आक्रमणों से अपने राज्यों की रक्षा करने वाले राणा सांगा के पराक्रम और वीरता को हमेशा ही याद किया जाता रहा है। वह एक शक्तिशाली राजा थे, जिन्होंने मेवाड़ में 1509 से 1528 तक शासन किया था। वर्तमान में उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने महाराणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘गद्दार’ कहा है। सांसद ने अपने बयान में यह भी कहा कि “इब्राहिम लोदी को हराने के लिए महाराणा सांगा बाबर को भारत लेकर आए थे, इसलिए वे गद्दार थे।” इस बयान के बाद राजपूत समाज में गहरा आक्रोश फैल गया है।
