Randhir Sharma Said There Was Rigging In The Assembly Recruitment, It Should Be Cancelled – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal News:हिमाचल विधानसभा में भर्तियों पर बवाल, रणधीर शर्मा बोले

श्रीनयना देवी से विधायक रणधीर शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा ने प्रदेश विधानसभा में नौकरियों में धांधली का बड़ा आरोप लगाया है। श्रीनयना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 31 जनवरी को विधानसभा सचिवालय ने दो अधिसूचनाएं जारी कर 14 लोगों को नियुक्तियां दीं। इनमें पांच नियुक्तियां विधानसभा अध्यक्ष के क्षेत्र चंबा, पांच हमीरपुर से मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र और दो-तीन नियुक्तियां विधानसभा उपाध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्र व सिरमौर से हुईं हैं। विधायक ने कहा कि नौकरियों की बंदरबांट की भाजपा कड़ा विरोध करती है और इन भर्तियों को रद्द कर मेरिट आधार पर करने की मांग करती है।

Comments are closed.