Rape With Child In Gurdwara Nanaksar Thath Of Jagraon Accused Baba Arrested After Three Years – Amar Ujala Hindi News Live

Teenager, crime, child demo
– फोटो : freepik
विस्तार
पंजाब के जगरांव में भक्ति का घर कहे जाने वाले ठाठ नानकसर कलेरा उस समय फिर सुर्खियों में आ गया जब गुरुद्वारा नानकसर ठाठ में कीर्तन करने वाले बाबा ने 9 वर्षीय बच्चे को प्रसाद देने के बहाने उससे कुकर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी बाबा ने बच्चे का वीडियो बनाकर डराया धमकाया ताकि वह उसकी हैवानियत की पोल किसी के सामने न खोले। किसी तरह 3 साल बाद वह वीडियो वायरल होने पर आरोपी बाबा की पोल खुलते ही सिख संगत का गुस्सा भड़क गया। इस संबंधी पता चलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बाबा को मंगलवार देर रात ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी बाबा पर थाना सिटी में धारा 4 पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी की पहचान जसबीर सिंह उर्फ जस्सी बाबा निवासी काउंके कलां के रूप में हुई है।
थाना सिटी के इंचार्ज अमृतपाल सिंह ने बताया कि जगरांव के रहने वाले पीड़ित बच्चे ने पुलिस को दर्ज कार्रवाई शिकायत में बताया कि उसका जन्म 2011 में हुआ था। उसने छठी कक्षा में पढ़ाई करते हुए स्कूल छोड़ दिया था। करीब तीन साल पहले वह गुरुद्वारा नानकसर में माथा टेकने गया था। इस दौरान आरोपी बाबा ने उसे प्रसाद देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया। जब वह आरोपी बाबा के कमरे में गया तो उसने कमरा बंद करके उसके साथ गलत हरकतें करनी शुरू कर दीं उससे गलत काम भी किया और उसका वीडियो बना लिया। उसे धमकी दी कि यदि इस बारे में किसी को बताया तो वह इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इसलिए वह चुप रहा, लेकिन इस संबंधी अब उसने पूरी बात अपनी मां को बताई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी पर थाना सिटी में मामला दर्ज कर आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया।
कई बच्चों के साथ किया गलत काम
सिख जत्थेबंदियों की अगुवाई करने वाले अमृतपाल सिंह मेहरों ने सोशल मीडिया पर आरोपी बाबा की फोटो वायरल कर पुलिस को उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा है। इस दौरान अमृतपाल सिंह मेहरों ने दावा किया है आरोपी बाबा ने एक नहीं बल्कि चार-चार बच्चों को अपना शिकार बनाया है इसे लेकर पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
महिलाओं से दुष्कर्म का मामला
इस मामले से पहले नानकसर ठाठ के ही दूसरे डेरे चरणघाट गुरुद्वारा साहिब में भी महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। इसे लेकर पुलिस ने आरोपी बाबा बलजिंदर सिंह पर महिलाओं के साथ संबंध बनाने का मामला दर्ज कर जेल भेजा था। अभी वह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि दूसरा मामला सामने आ जाने से सिख संगत में रोष है।
आरोपी का एक दिन का पुलिस रिमांड
बच्चे के साथ अश्लील हरकतें करने वाले आरोपी बाबा को थाना सिटी की पुलिस ने बुधवार दोपहर बाद जगरांव अदालत में पेश किया, जहां पुलिस ने आरोपी बाबा से गहराई से पूछताछ के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।

Comments are closed.