Rapid Firing In Yamunanagar, Youths Coming Out Of Gym Attacked; 2 Dead And One Seriously Injured – Amar Ujala Hindi News Live

यमुनानगर पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
यमुनानगर के खंड रादौर के खेड़ी लक्खा सिंह में तीन युवकों पर बाइक सवार नकाबपोशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें यूपी के मखमूलपुर निवासी पंकज मलिक, गांव गोलनी निवासी वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उन्हेड़ी गांव के अर्जुन की गंभीर हालत है जिसे शहर के गाबा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Comments are closed.