Ration Card Consumers Will Get Refined Oil In Depots Next Month, Corporation Has Sought Tenders – Amar Ujala Hindi News Live

रिफाइंड तेल
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को अगले महीने से डिपो में रिफाइंड तेल मिलना शुरू हो जाएगा। खाद्य आपूर्ति निगम ने रिफाइंड तेल के टेंडर कर दिया है। कंपनियों को 28 फरवरी तक तेल के सैंपल जमा कराने को कहा गया है। एक सप्ताह में सैंपल की जांच होगी। जिन कंपनियों के सैंपल की गुणवत्ता सही होगी, 11 मार्च को उन कंपनियों की टेक्निकल बिड खुलेगी। खाद्य आपूर्ति निगम का दावा है कि 20 मार्च के बाद उपभोक्ताओं को डिपो में तेल उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में अब राशनकार्ड उपभोक्ताओं को एक लीटर सरसों तेल और एक लीटर रिफाइंड दिया जाएगा। खाद्य आपूर्ति निगम ने डिपो होल्डरों को तीन महीने सरसों तेल का कोटा एक साथ देने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं।

Comments are closed.