Rajasthan: एक अगस्त से गरीबों को मिलने वाला राशन बंद हो सकता है। इसी को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन उनकी मांगें नहीं मानी जा रही है। इसी के देखते हुए आज एक बैठक का आयोजन किसान विश्राम गृह में किया गया है।

राशन डीलर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डीडवाना जिले के आसपास के क्षेत्र के राशन डीलरों के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन उनकी मांगें नहीं मानी जा रही है। इसी के देखते हुए आज एक बैठक का आयोजन किसान विश्राम गृह में किया गया है।
Trending Videos
जिसमें डीडवाना छोटी खाटू मौलासर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के राशन डीलर एकत्रित हुए हैं और बैठक में सभी ने निर्णय लिया है कि एक अगस्त से सभी तरह के कार्य पोश मशीन के बंद कर दिए जाएंगे। सरकार से लंबे समय से राशन डीलर मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी जा रही है।
इसी को लेकर राशन डीलरों ने इस बैठक का आयोजन कर निर्णय लिया है और 1 अगस्त से कोई भी राशन डीलर पौष मशीन का उपयोग नहीं करेगा। इसके साथ गरीब परिवारों को राशन का वितरण नहीं करेगा। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यह फैसला किया है।
जिसमें 6 माह से नहीं मिले भुगतान को दिलाने की मांग के साथ प्रति महीना 30000 भत्ता देने की भी मांग की जा रही है, वहीं अन्य मांगों को लेकर राशन डीलर यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के तहत आज बैठक का आयोजन कर निर्णय लिया है। वहीं एक ज्ञापन भी स्वायत शासन विभाग मंत्री को भी सौंपा है। राशन डीलरों ने कहा है कि सरकार अगर हमारी मांगें नहीं मानेगी तो आगे बड़ा आंदोलन भी किया जायगा।

Comments are closed.