Ratlam News: Kanvalka Mata Changes Her Form Three Times In The Pandava Period Temple Of Ratlam – Amar Ujala Hindi News Live
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में मैदानी इलाके में बनी पहाड़ी पर मां कंवलका माता का पांडव कालीन अति प्राचीन मंदिर स्थित है। मान्यता है कि यहां माताजी दिन में तीन बार रूप बदलती हैं। चैत्र नवरात्रि में ग्राम पंचायत द्वारा यहां मेले का आयोजन भी किया जाता है। नवरात्रि में माताजी के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंचते हैं।