Ratlam News Locks Of Five Empty Houses Broken In One Night Theft Worth Lakhs At Two Places – Madhya Pradesh News
रतलाम जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने बुधवार को एक ही रात में पांच सुने मकानों के ताले चटकाए। दो सूने मकानों से चोर नकदी समेत लाखों रुपये की ज्वेलरी चुरा ले गए। वहीं, तीन सुने मकानों से चोर कुछ ले जाने में सफल नहीं हो पाए।
