नई दिल्ली/मुंबई: भारतीय मुद्रा, यानी रुपए पर महात्मा गांधी की ही तस्वीर रहेगी है। सोमवार को रिजर्व बैंक ने उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें यह कहा जा रहा था कि नोटों से महात्मा गांधी का चेहरा हटा दिया जाएगा। बैंक ने बयान जारी कर कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। ये महज अफवाहें हैं।नोट पर छपी फोटो को लेकर यह थी अफवाहपहले यह कहा जा रहा था कि जल्द ही कुछ नोटों पर नोबेल विजेता कवि रवींद्रनाथ टैगोर और देश के 11वें राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की वाटरमार्क तस्वीर देखने काे मिल सकती है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा था कि वित्त मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कुछ नोटों की एक सीरीज पर कलाम और टैगोर के वाटरमार्क का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है।गांधी, टैगोर व कलाम के वाटरमार्क नमूने तैयार होने का भी दावापहले यह दावा भी किया जा रहा था कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मीटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने IIT-दिल्ली के एमेरिटस प्रो. दिलीप टी. साहनी को गांधी, टैगोर और कलाम के वॉटरमार्क के नमूनों के दो अलग-अलग सेट भेजे हैं। साहनी को दो सेटों में से चुनने व उन्हें सरकार द्वारा अंतिम विचार के लिए पेश करने को कहा गया है। वाटरमार्क की जांच करने वाले प्रो. साहनी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंस्ट्रुमेंटेशन के विशेषज्ञ हैं। इसी साल उन्हें पद्मश्री सम्मान मिला।पहली बार 1969 में छपी थी बापू की तस्वीरभारतीय रिजर्व बैंक ने साल 1969 में 100 रुपए के नोट पर पहली बार महात्मा गांधी की फोटो छापी थी। यह गांधी का जन्म शताब्दी वर्ष था और स्मरण के तौर पर बापू की तस्वीर नोट पर छापी गई थी। नोट पर तस्वीर के पीछे सेवाग्राम आश्रम का चित्र भी था। गांधी जी के मुस्कुराते चेहरे का फोटो पहली बार 1987 में आए नोटों पर छापा गया था। इस तस्वीर के साथ सबसे पहले 500 रुपए का नोट अक्टूबर 1987 में आया था। इसके बाद गांधी जी की यह तस्वीर अन्य नोटों पर भी यूज होने लगी।सोशल मीडिया पर होती है बोस-भगत सिंह की फोटो छापने की मांगसोशल मीडिया यूजर्स आए दिन भारतीय मुद्रा पर क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस और सरदार भगत सिंह की फोटो छापने की मांग करते आए हैं। अगर टैगोर और कलाम की फोटो नोट पर आती है तो आने वाले समय में बोस और भगत सिंह जैसे नेशनल हीरोज की फोटो भी नोट पर देखने मिल सकती है।
यह भी पढ़ें
5684400cookie-checkRBI ने खारिज किया वाटरमार्क तस्वीर छापने का दावा, महात्मा गांधी का फोटो ही रहेगा
Comments are closed.