Rbse 10th 12th Revaluation Scan Copy Application 2025 – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On May 29, 2025 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने हाल ही में 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए हैं। अब बोर्ड ने छात्रों को अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की रीव्यू (पुनः जांच) और स्कैन कॉपी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया है। इस प्रक्रिया में छात्र अपनी कॉपी देखकर अगर कोई गलती पाते हैं, तो उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर की जा सकती है। छात्र चाहें तो ई मित्र केंद्र से या खुद भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं दसवीं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका की स्केन फोटो प्रति और संवीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि सामान्य शुल्क के साथ 4 जून तय की गई है, जबकि विलम्ब शुल्क के साथ यह तिथि 7 जून तक बढ़ाई गई है। उत्तरपुस्तिका का अवलोकन करने के बाद यदि किसी विद्यार्थी को उत्तरों के मूल्यांकन में कोई त्रुटि नजर आती है, तो वह 100 रुपये प्रति विषय शुल्क जमा कर आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कर सकता है। गणित की कॉपी जांचने के लिए अलग व्यवस्था इस बार बोर्ड ने गणित विषय की उत्तरपुस्तिका की दोबारा जांच के लिए खास व्यवस्था की है। अगर कोई छात्र गणित के नंबर दोबारा चेक करवाना चाहता है, तो उसे 100 रुपये प्रति विषय के साथ साथ हर सवाल के लिए 100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा। ये सुविधा सिर्फ गणित के लिए है, बाकी विषयों के लिए यह व्यवस्था लागू नहीं है। यह भी पढ़ें: दसवीं के रिजल्ट में बेटियों ने मारी बाजी, जैसलमेर की भावना ने हासिल किए 99.67 प्रतिशत 12वीं के छात्रों के लिए आज आखिरी मौका 12वीं कक्षा (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) के छात्रों के लिए स्कैन कॉपी और रीव्यू के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 मई है। जो छात्र समय पर आवेदन नहीं कर पाए, वे विलंब शुल्क के साथ 1 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकता है। रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा इस वर्ष बारहवीं कक्षा के परिणामों में लड़कियों का दबदबा रहा है। साइंस स्ट्रीम का परिणाम 98.43%, कॉमर्स का 99.07% और आर्ट्स का 97.78% रहा। तीनों ही स्ट्रीम्स में लड़कियों ने टॉप स्थान प्राप्त किया है, जो बालिका शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक संकेत है। आवेदन से पहले जरूर पढ़ें नियम बोर्ड ने आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी, नियम और आवेदन फॉर्म अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिए हैं। छात्रों से कहा गया है कि आवेदन करने से पहले सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें और उसी अनुसार प्रक्रिया पूरी करें। यह व्यवस्था छात्रों को मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शी ढंग से भाग लेने का मौका देती है और अगर कोई गलती हुई है तो उसे सुधारने का अच्छा मौका भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें Dehradun News Dead Body Of Intern Physiotherapist From Up… Aug 27, 2024 Incident Of Theft Of Goods Including A Truck Worth 50 Lakhs… Jul 1, 2024 Source link Like0 Dislike0 27973300cookie-checkRbse 10th 12th Revaluation Scan Copy Application 2025 – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.