
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आईपीएल 2025 में लगातार एक बयान सुनने को मिल रहा है, जिसमें कुछ टीमें अपनी हार को लेकर पिच को दोषी ठहरा रही हैं, जिसमें अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल आरसीबी की टीम ने अब तक इस सीजन 5 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने तीन में जहां जीत हासिल की है तो वहीं 2 में उनको हार का सामना करना पड़ा है। इसमें से उन्हें जिन 2 मुकाबलों में हार मिली है वह उनके होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच के बाद आरसीबी टीम को मिली हार पर उनके मेंटॉर कोच दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के खराब खेल को नहीं बल्कि पिच पर हार का ठीकरा फोड़ा है।
हमने जिस पिच की मांग की उससे बिल्कुल विपरीत मिली
आरसीबी टीम के मेंटॉर दिनेश कार्तिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए 10 अप्रैल को मुकाबले में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को लेकर अपनी नाखुशी को जाहिर किया। कार्तिक ने कहा कि हमने यहां पर पिच क्यूरेटर से पहले 2 मैचों के लिए जिस तरह की पिच की मांग की थी उससे बिल्कुल ही अलग तरह की पिच पर हमें खेलना पड़ा, जिस पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था। ऐसे में हमें जो भी मिला हमने उसमें अपना 100 फीसदी पूरा देने की कोशिश की। हम पिच को लेकर क्यूरेटर से बात करेंगे और हमें उनके काम पर भरोसा है। टी20 क्रिकेट में जितना ज्यादा रन बनेंगे फैंस को उतना ही मजा आएगा।
जहीर खान से लेकर रहाणे भी पिच को लेकर दे चुके हैं बयान
दिनेश कार्तिक से पहले भी इस सीजन पिच को लेकर होम टीम की तरफ से बयान आया है, जिसमें सबसे पहले केकेआर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे का बयान आया था, जिसमें आरसीबी के खिलाफ मिली ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हार के बाद रहाणे ने कहा था कि पिच क्यूरेटर उनकी बात नहीं सुन रहे। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के मेंटॉर जहीर खान ने भी कुछ इसी तरह का बयान पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मिली हार के बाद दिया था।
ये भी पढ़ें
मोहम्मद रिजवान की फिर हुई जगहंसाई, मुंह से निकाली ऐसी बात कि कोई भी नहीं रोक पाया हंसी
IPL Playoff Scenario: दिल्ली कैपिटल्स का अजेय अभियान जारी, अब प्लेऑफ के बहुत करीब

Comments are closed.