Re-demarcation Of Panchayats Started In Himachal Pradesh 600 Proposals Received For The Formation Of New Ones – Amar Ujala Hindi News Live

ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग हिमाचल प्रदेश।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल में पंचायत चुनाव की आहट के साथ ही पंचायतों का पुनर्सीमांकन शुरू हो गया है। राज्य सरकार ने कई पंचायतों के क्षेत्रों को नगर निकायों और परिषदों में मिलाने का काम शुरू कर दिया है। क्षेत्रों को निकायों में शामिल किए जाने से जहां पंचायतों का दायरा घटेगा, वहीं नई घोषित निकायों का दायरा बढ़ेगा। सरकार का मानना है कि हिमाचल में नई पंचायतों का भी गठन भी किया जाना है। इसको लेकर प्रस्ताव मांगे गए हैं। अब तक सरकार के पास 600 आवेदन आ चुके हैं।

Comments are closed.