Reached America In Five Years By Selling Land: Karnal’s Satbir Deported In Just 4 Days, Debt Of Lakhs On Head – Amar Ujala Hindi News Live

यूएस एयरफोर्स का विमान।
– फोटो : संवाद
विस्तार
करनाल के मूनक के जानी गांव का रहने वाला सतबीर डंकी रास्ते से चार दिन पहले ही अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुआ था। वह भी बुधवार को डिपोर्ट होकर अमृतसर पहुंच गया। उसका बड़ा भाई भी दो वर्ष पहले विदेश चला गया था। ग्रामीणों के अनुसार, मूनक के जानी गांव निवासी सतबीर (38) करीब पांच वर्ष पहले अपने हिस्से की जमीन बेचकर एक एजेंट के माध्यम से विदेश चला गया। वहां छोटे-छोटे अनेक देशों का सफर करते हुए चार दिन पहले ही मैक्सिको की सीमा पार कर अमेरिका में दाखिल हुआ था। जहां वह अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने के आरोप में पकड़ा गया। इसके बाद उसे डिपोर्ट कर दिया गया।

Comments are closed.