Reading Rooms Will Be Built For The General Public In 544 Schools Of Himachal – Amar Ujala Hindi News Live

उच्च शिक्षा निदेशालय हिमाचल प्रदेश।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में 544 सरकारी स्कूलों में आम जनता के लिए रीडिंग रूम बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की बजट घोषणा पढ़ो हिमाचल अभियान को धरातल पर उतारने में शिक्षा विभाग जुट गया है। रीडिंग रूम में स्थानीय युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। बुजुर्गों सहित अन्य लोगों को पढ़ने के लिए इनमें समाचार पत्र व अन्य पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। वीरवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उप निदेशकों को योजना को लागू करने के पत्र जारी किए हैं।
अभियान को सफलतापूर्वक चलाने और जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समिति भी बनाई जाएगी। हिमाचल में पढ़ने-पढ़ाने की संस्कृति के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने वर्ष 2024-25 के बजट भाषण में पढ़ो हिमाचल नाम से एक व्यापक जन अभियान शुरू करने का एलान किया था। अभियान में विद्यालयों के साथ-साथ ग्रामीण एवं शहरी जन समुदाय को जोड़ा जाना है। अभियान के तहत प्रदेश के 544 शिक्षण संस्थानों में सामान्य पाठकों और विशेष रूप से युवाओं के लिए रीडिंग रूम बनाए जाएंगे।
हर हलके में चयनित किए जाएंगे आठ-आठ स्कूल
सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में रीडिंग रूम बनाने के लिए आठ-आठ स्कूलों का चयन किया जाएगा। निदेशालय ने ऐसे स्कूलों का चयन करने के लिए कहा है, जहां पहले से ही वाचनालय की सुविधा है। चयनित स्कूलों के प्रधानाचार्यों को छात्रों, ग्रामीणों और युवाओं के लिए पठन-पाठन की सुविधा के लिए आवश्यक इंतजाम करने के लिए भी कहा है।

Comments are closed.