Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Bihar News Water Testing Laboratories Of 15 Districts Got Nabl Certificate Testing Is Done On 16 Parameters - Amar Ujala Hindi News Live म्यूचुअल फंड मंत्रा : छोटी बचत, लंबी अवधि, मोटा मुनाफा है बाजार का असली मंत्र, दिए गए निवेश के ये टिप्स सीएम धामी के निर्देश: अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पर लगेगी रोक, डेमोग्राफिक चेंज पर भी ध्यान देने की जरूरत बड़ी अपडेट, 28 मार्च को जारी होगा MP बोर्ड कक्षा 5वीं-8वीं का रिजल्ट, छात्र ऐसे करें चेक, देखें डायरेक्ट लिंक  Mp News: Cm Said- Prime Minister Modi's Water Conservation Campaign, A Mass Movement Will Be Formed In Mp, One - Amar Ujala Hindi News Live - Mp News:सीएम बोले Objectionable Video Of Jalore Police Constable Goes Viral, Sp Suspends Constable - Jalore News Himachal Pradesh: पहाड़ी से टकराई एचआरटीसी की बस, अचानक स्टेयरिंग हुआ लॉक; बड़ा हादसा टला CSK vs RCB Dream11 Predication: कोहली या रचिन किसे बनाएं कप्तान? अपनी टीम में इन 11 प्लेयर्स को दें जगह ये तो विराट कोहली है! वैसी ही आंखें, सेम दाढ़ी, इस एक्टर को देख नहीं होगा यकीन, कहेंगे- ऊपर वाले का करिश्मा Jio के 336 दिन वाले प्लान ने दी बड़ी राहत, हजार रुपये से कम में 11 महीने तक होगी अनलिमिटेड बातें

Realme 14 Pro, 14 Pro+ Review: रियलमी के दो दमदार स्मार्टफोन्स, कुछ खास यूजर्स के लिए हैं बेस्ट ऑप्शन्स


realme 14 pro plus,realme 14 pro plus review, realme 14 pro plus camera test

Image Source : फाइल फोटो
रियलमी ने हाल ही में भारतीय मार्केट में इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है।

रियलमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई Realme 14 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने 3 नए स्मार्टफोन्स को बाजार में पेश किया था। इसमें Realme 14 Pro, Realme 14 Pro+ और Realme 14x शामिल हैं। अगर आप 25 हजार रुपये के आस-पास स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आप इस स्मार्टफोन की तरफ जा सकते हैं। 

Realme 14 Pro, 14 Pro+ को हमने कई दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए आपको इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स से लेकर परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी के बारे में आपको डिटेल जानकारी देते हैं। हमारे रिव्यू एक्सपीरियंस से आप अच्छे से समझ सकेंगे कि आपको दोनों स्मार्टफोन्स में क्या अंतर मिलता है और कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा। 

Realme 14 Pro का डिजाइन

डिजाइन और लुक के मामले में Realme 14 Pro मिड रेंज सेगमेंट में कई सारे ब्रैंड को कड़ी टक्कर देता है। इसमें आपको प्लास्टिक बैक पैनल दिया है हालांकि इसमें ग्लास फिनिश डिजाइन मिलती है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है जिसमें Peral White, Jaipur Pink और Suede Grey मौजूद हैं। यह स्मार्टफोन कर्व्ड डिस्प्ले और राउंड शेप कॉर्नर के साथ आता है। 

बैक में आपको  टॉप पर राउंड शेप में एक बड़ा सा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेंसर के साथ ट्रिपल फ्लैश लाइट दी गई है। राइट हैंड साइड पर आपको पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं। बॉटम साइड में आपको सिम ट्रे, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं। टॉप पर आपको आईआर ब्लास्ट के साथ सेकंडरी माइक्रोफोन दिया गया है।

realme 14 pro plus,realme 14 pro plus review, realme 14 pro plus camera test

Image Source : फाइल फोटो

रियलमी के इन स्मार्टफोन्स में आपको अट्रैक्टिव डिजाइन मिलता है।

Realme 14 Pro के फीचर्स और परफॉर्मेंस

Realme 14 Pro में IP69 और IP68 रेटिंग मिलती है जिससे यह स्मार्टफोन वॉटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ हो जाता है। इसमें आपको 6.77 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान हमें शानदार व्यूइंग एंगल के साथ डिस्प्ले में शानदार कलर देखने को मिले। 120Hz रिफ्रेश रेट होने से स्मूथनेस भी शानदार रही।

रियलमी ने इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर दिया है। यह प्रोसेसर डेली रूटीन वर्क के साथ हैवी टास्क को हैंडल करने में भी सक्षम है। आप बड़े ही आराम से इसमें गेमिंग या फिर घंटो तक वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। वीडियो स्ट्रीमिंग में तो हमें किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं हुई लेकिन गेमिंग के दौरान फोन में गर्माहट महसूस हुई। इसलिए अगर आप गेमिंग करते हैं तो इसे लेत समय चेक जरूर करें। इसमें आपको 8GB और 12GB रैम का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 128GB, 256GB रैम के ऑप्शन दिये हैं। स्टोरेज ऑप्शन ने हमें थोड़ा निराश जरूर किया। अगर इस स्मार्टफोन में 512GB स्टोरेज का ऑप्शन होता तो यह एक बेस्ट ऑप्शन बन सकता था। 

Realme 14 Pro+ डिजाइन 

Realme 14 Pro+ सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसका डिजाइन आपको काफी ज्यादा अट्रैक्ट करने वाला है। यूनिक लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें कलर चेंजिंग बैक पैनल दिया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन काफी स्लिम डिजाइन के साथ आता है इसलिए इसकी इसे होल्ड करने में आसानी होती है। 16 डिग्री से कम तापमान वाले वातावरण में यह स्मार्टफोन निले रंग में बदल जाता है। इस स्मार्टफोन में आपको प्रीमियम वेगन साबर लेदर और बीकानेर पर्पल कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

इसका क्वाड कर्व्ड बैक कवर और मैट पर्ल व्हाइट फिनिश इस स्मार्टफोन को एक प्रीमियम फील देता है। फोन के दाई तरफ वॉल्यूम रॉकर बटन के साथ पॉवर बटन दिया गया है। बॉटम साइड में USB टाइप C पोर्ट, सिम ट्रे, स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं। रियर पैनल में टॉप पर एक बड़ा सा राउंड शेप में कैमरा माड्यूल दिया गया है जिसमें ट्रिपल लेंस सेट किए गए हैं। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने IP66/IP68/IP69 की रेटिंग दी है।

Realme P3 Pro, Realme P3 Pro 5G Design, price

Image Source : फाइल फोटो

रियलमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको शानदार डिजाइन मिल जाता है।

Realme 14 Pro+ का डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.83 इंच का OLED पैनल वाला डिस्प्ले दिया है जो कि 93.8% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले आपको इंप्रेस करने वाला है। इसमें कंपनी ने 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स तक की ब्राइटनेस दी गई है।

वैसे तो ज्यादातर लोगों को बड़े डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन पसंद आता है अगर आपका हाथ थोड़ा छोटा है तो आपको इस फोन के साथ में दिक्कत हो सकती है। डिस्प्ले साइज बड़ा होने की वजह से एक हाथ से इस्तेमाल करना कई बार बड़ा पेरशानी भरा हो जाता है। हमें इसमें स्मूथनेस की थोड़ी कमी महसूस हुई। अगर इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता तो यह एक बेस्ट स्मार्टफोन हो सकता था। सन लाइट में इस्तेमाल करते समय हमें इसके ब्राइटनेस में भी थोड़ी कमी महसूस हुई।

Realme 14 Pro+ का परफॉर्मेंस

कंपनी ने Realme 14 Pro+ को स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ मार्केट में पेश किया है। यह एक हाई स्पीड परफॉर्मेंस वाला चिपसेट है जिससे आप बड़े ही आसानी से हैवी टास्क कर सकते हैं। डेली रूटीन वर्क में तो यह मक्खन की तरह तरह चलता है लेकिन गेमिंग को लेकर मेरी राय थोड़ी अलग है। 

अगर आप नॉर्मल बेसि सेटिंग के साथ गेमिंग करते हैं तो शायद आपको कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन अगर आप हाई फ्रेम रेट पर जैसे ही जाते हैं तो आपको कुछ फ्रेम ड्रॉप और हीटिंग की समस्या देखने को मिल सकती है। हमने इस स्मार्टफोन में BGMI और Call of Duty दोनों ही गेम्स खेले। 60fps में हमें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई लेकिन जैसे ही हमने 120fps में स्विच किया तो हमें कई बार फ्रेम ड्रॉप्स देखने को मिले। इसलिए मैं यह नहीं कह सकता है कि गेमिंग के मामले में सेगमेंट का बेस्ट स्मार्टफोन है।

Realme 14 Pro+ का Cooling System

इस स्मार्टफोन की हमें एक अच्छी बात लगी जो कि इसका कूलिंग सिस्टम है। इस स्मार्टफोन को 3,329mm² ग्रेफाइट शीट और 6000mm² VC कूलिंग सिस्टम के साथ तैयार किया गया है जो कि बेहतरीन वर्क करता है। गेमिंग करते समय यह फोन गर्म तो होता है लेकिन यह इतनी जल्दी ठंडा भी  हो जाता है कि आपको गर्माहट महसूस नहीं होने वाली।

Realme 14 Pro+ कैमरा परफॉर्मेंस

Realme 14 Pro+ के साथ हमने जमकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की। डे लाइट में यह कैमरा के मामले में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। दिन में यह स्मार्टफोन शॉर्प और क्लीयर फोटो क्लिकर करता है। कंपनी ने इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें आपको 50+50+8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें आपको 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है जो कि क्रिस्प और शानदार क्रिस्प फोटो क्लिक करता है।

Realme P3 Pro, Realme P3 Pro 5G Design, price

Image Source : फाइल फोटो

रियलमी 14 प्रो प्लस में आपको शानदार जूमिंग पॉवर वाला लेंस मिलता है।

इसके कैमरे में 6x तक इन सेंसर जूम का फीचर भी दिया गया है। कंपनी ने इसमें लगभग सभी जरूरी मोड्स जैसे पोर्ट्रेट, लैंडस्केप फोटो ऑफर करता है। इससे आप टाइम लैप्स और स्लो मोशन वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। रियर कैमरा फंक्शन में आपको AI का भी सपोर्ट दिया गया है। 

realme 14 pro plus,realme 14 pro plus review, realme 14 pro plus camera test

Image Source : फाइल फोटो

फोटोग्राफी में आपको यह स्मार्टफोन बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा।

Realme 14 Pro+ बैटरी परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। हमारे यूज के दौरान इसकी बैटरी ने शानदार परफॉर्म किया है। वैसे मैं बता दूं कि मैं बहुत हैवी यूजर नहीं हूं इसलिए आपको अपने यूजेज के दौरान थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है। अगर आप नॉर्मल यूजर हैं तो एक बार चार्ज करने पर ही आसानी से पूरा दिन इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। हमारे इस्तेमाल के दौरान एक बार फुल चार्ज करने पर शाम तक करीब 35% से लेकर 30 % तक बैटरी बची ही रही। 

रियलमी ने इसमें 80W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। इसलिए इसे आप सिर्फ 25 मिनट में ही करीब 50% तक चार्च कर सकते हैं। फुल चार्जिंग की बात करें तो यह करीब एक घंटे से कम समय में 100% चार्ज हो जाता है। 

Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ पर हमारा निर्णय

इन दोनों ही स्मार्टफोन को लेने में बजट बहुत बड़ा रोल प्ले करता है। अगर आपका बजट सिर्फ 30 हजार रुपये के करीब है तो आप  Realme 14 Pro+ की तरफ जा सकते हैं और अगर 25 हजार से कम है तो Realme 14 Pro बेस्ट ऑप्शन रहेगा। दोनों ही स्मार्टफोन्स इस बजट अच्छी चॉइस रहेंगे। लेकिन हम पहले ही बता दें कि अगर आप सिर्फ गेमिंग उद्देश्य से स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो आप इन दोनों ही स्मार्टफोन से निराश हो सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- फ्रांस के बाद अब भारत में होने जा रहा है एशिया का सबसे बड़ा AI इवेंट, Mumbai Tech Week का शेड्यूल हुआ जारी





Source link

2416790cookie-checkRealme 14 Pro, 14 Pro+ Review: रियलमी के दो दमदार स्मार्टफोन्स, कुछ खास यूजर्स के लिए हैं बेस्ट ऑप्शन्स
Artical

Comments are closed.

Bihar News Water Testing Laboratories Of 15 Districts Got Nabl Certificate Testing Is Done On 16 Parameters – Amar Ujala Hindi News Live     |     म्यूचुअल फंड मंत्रा : छोटी बचत, लंबी अवधि, मोटा मुनाफा है बाजार का असली मंत्र, दिए गए निवेश के ये टिप्स     |     सीएम धामी के निर्देश: अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पर लगेगी रोक, डेमोग्राफिक चेंज पर भी ध्यान देने की जरूरत     |     बड़ी अपडेट, 28 मार्च को जारी होगा MP बोर्ड कक्षा 5वीं-8वीं का रिजल्ट, छात्र ऐसे करें चेक, देखें डायरेक्ट लिंक      |     Mp News: Cm Said- Prime Minister Modi’s Water Conservation Campaign, A Mass Movement Will Be Formed In Mp, One – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:सीएम बोले     |     Objectionable Video Of Jalore Police Constable Goes Viral, Sp Suspends Constable – Jalore News     |     Himachal Pradesh: पहाड़ी से टकराई एचआरटीसी की बस, अचानक स्टेयरिंग हुआ लॉक; बड़ा हादसा टला     |     CSK vs RCB Dream11 Predication: कोहली या रचिन किसे बनाएं कप्तान? अपनी टीम में इन 11 प्लेयर्स को दें जगह     |     ये तो विराट कोहली है! वैसी ही आंखें, सेम दाढ़ी, इस एक्टर को देख नहीं होगा यकीन, कहेंगे- ऊपर वाले का करिश्मा     |     Jio के 336 दिन वाले प्लान ने दी बड़ी राहत, हजार रुपये से कम में 11 महीने तक होगी अनलिमिटेड बातें     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088