Realme C51 will be launched with dynamic island feature like iPhone 14 pro know specifications । Realme C51 का डिजाइन हुआ लीक, iPhone जैसा मिलेगा ये फीचर, जानें डिटेल्स

अब आप सस्ते दाम में आईफोन के लुक जैसा स्मार्टफोन इस्तेमाल कर पाएंगे।
Realme New Smartphones: स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने हाल ही भारत में Realme C53 को लॉन्च किया था। अब कंपनी भारतीय ग्राहकों के लिए एक सस्ता और किफायती स्मार्टफोन लाने जा रही है। लान्च से पहले इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन सामने आ चुके हैं। Realme C51 में आपको आईफोन 14 प्रो की झलक देखने को मिलेगी। कंपनी ने इसका फ्रंट पैनल इस तरह से डिजाइन किया है जो हू-बहू आईफोन जैसा दिखता है।
आपको बता दें कि फेमस टिपस्टर पारस गुगलानी ने Realme C51 के रेंडर औ स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया है। लीक्स की मानें तो बजट स्मार्टफोन होने के बावजूद इसमें जबरदस्त डिजाइन और फीचर्स मिलते हैं। Realme C51 का फ्रंट लुक काफी अट्रैक्टिव होने वाला है क्योंकि इसका डिजाइन आईफोन जैसा दिखता है।
अगर आप Realme C51 के डिस्प्ले पैनल को देखेंगे तो इसकी नॉच का डिजाइन आईफोन की याद दिला देगा। इसका नॉच आपको आईफोन की तरह ही देखने को मिलता है। वैसे तो इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच दी गई है नॉच के दोनो तरफ आईफोन की तरह कैप्सूल डिजाइन में डायनेमिक आइलैंड का फीचर दिया गया है। इसमें आपको डेटा यूजेज, स्टेप काउंट, चार्जिंग स्टेटस शो होगी।
Realme C51 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
- Realme C51 में ग्राहकों को 6.7 इंच से बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है।
- स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा।
- इस स्मार्टफोन को 8 GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
- इसको पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
- इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
- Realme C51 आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा।

Comments are closed.