Reet 2024: More Than 14.25 Lakh Applications In The Biggest Exam Of The State – Amar Ujala Hindi News Live

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के तहत कल 15 जनवरी तक आवेदन किए गए। आवेदन का लिंक बुधवार को रात 12 बजे तक खुला था। इसके पश्चात लिंक बंद कर दिया गया। बोर्ड को इस बार रीट में 13 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि एक बार ऑनलाइन आवेदन लॉक करने के बाद उसमें अभ्यर्थियों के स्तर पर संशोधन किया जाना संभव नहीं है। अभ्यर्थी के फीड करते ही सारा डाटा बोर्ड के सर्वर पर सेव हो गया। उसमें अभ्यर्थी के स्तर पर बदलाव नहीं किया जा सकता।

Comments are closed.