Relationships Put To Shame: The Elder Father Made The Minor Who Came To Play At Home A Victim Of Lust – Rajasthan News

पुलिस थाना खुरई ग्रामीण
विस्तार
मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई ग्रामीण थाना क्षेत्र में एक रिश्तों को तार-तार कर वाला मामला सामने आया है। जहां, एक 14 साल की किशोरी के साथ उसके बड़े पापा ने दुष्कर्म किया। उसने डरा-धमकाकर नाबालिग को चुप करा दिया। लेकिन, बालिका के तीन महीने के गर्भवती होने के बाद परिजनों को इसकी जानकारी लगी। जिसके बाद उन्होंने खुरई ग्रामीण थाने केस दर्ज कराया, पुलिस ने आरोपी बड़े पापा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं। तीसरे नंबर की बेटी 14 साल की है। तीन महीने से उसे पीरियड नहीं आ रहे थे, ऐसे में कुछ शंका हुई तो उन्होंने बच्ची से पूछताछ की। इस दौरान उसने बताया कि वह करीब ढाई महीने पहले 58 साल के बड़े पापा के घर खेलने के लिए गई थी। उस दौरान घर पर कोई नहीं था, जिसका फायदा उठाकर बड़े पापा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही धमकी दी कि अगर, किसी को कुछ बताया तो तुम्हारे पिता को जान से मार दूंगा। जिसके कारण बेटे ने कुछ नहीं बताया, अब बार-बार पूछने पर उसने घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
खुरई देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी बड़े पापा के खिलाफ धारा 64(2) एफ, 64(2)(आई), 65(1), 351(3) सहित पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली जाएगी।

Comments are closed.