-5 लाख रुपये प्रति स्टॉल की अनुग्रह मिलेगी जल्द, 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक दिल्ली हाट में मिलेगा मुफ्त स्टॉल
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। आईएनए स्थित दिल्ली हाट में 30 अप्रैल को लगी आग से प्रभावित 24 शिल्पकारों 1.20 करोड़ रुपये की राहत राशि मिलेगी। साथ ही 6 महीने तक मुफ्त स्टॉल देने का ऐलान किया गया है। आग से शिल्पकारों के स्टॉल पूरी तरह नष्ट हो गए थे, इस नुकसान से उबरने में उनकी मदद के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली के पर्यटन विभाग मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि हरएक प्रभावित शिल्पकार को 5 लाख रुपये की राहत राशि दी जाएगी।
शिल्पकारों को और सहारा देने के लिए 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक दिल्ली हाट में मुफ्त स्टॉल दिए जाएंगे। स्टॉल लॉटरी के जरिए आवंटित होंगे, ताकि सभी को बराबर मौका मिले। कपिल मिश्रा ने कहा, सरकार शिल्पकारों के साथ खड़ी है। हम उनका कारोबार फिर से शुरू करने में हर संभव मदद करेंगे।
उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह राहत पैकेज तैयार किया गया है। आग की घटना के बाद शिल्पकारों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया था। सरकार का यह कदम उन्हें फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने में मदद करेगा।
Comments are closed.