Religious Conversion Gang Used To Take Exams To Convert Religion In Bareilly – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी पादरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन के मामले की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी पादरी व उसके साथी गरीब परिवारों के बच्चों को एकत्र कर उनको ईसाई धर्म का इतिहास पढ़ाते थे। इसके बाद उनका टेस्ट लिया जाता था। इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर आरोपी उनका धर्मांतरण कराते थे।
Trending Videos
कई मामलों में बच्चों को खाने-पीने की चीजों, गरीब परिवारों को इलाज और शिक्षा का लालच दिया जाता था। उनके पास से काफी मात्रा में ईसाई धर्म से संबंधित साहित्य व बच्चों के टेस्ट से संबंधित कॉपियां बरामद हुई हैं। फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है।
पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के मुख्य आरोपी पादरी प्रेम जोनल, विनोद उपाध्याय और नितिन से रविवार रात पूछताछ की। तब पता लगा कि आरोपी मुंशीनगर व परवानानगर जैसी बस्तियों में गरीब हिंदू परिवारों के आसपास किराये पर रहते थे।

Comments are closed.