Residential Leases Distributed To 21 Thousand Families Under Swachh Bharat Mission – Amar Ujala Hindi News Live

सीएम भजनलाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में आयोजित ‘स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं आवासीय पट्टा वितरण कार्यक्रम’ में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मजदूर, किसान, युवा और महिला को ही चार जातियों के रूप में देखा है और इनके उत्थान के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के महत्व को भी रेखांकित किया, जो 2014 में शुरू किया गया था और इसे जन आंदोलन का रूप दिया गया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु समुदायों के आवासहीन व्यक्तियों को भूमि आवंटित की है। इस कदम से करीब 21 हजार परिवारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की ये जातियां देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं और अब उन्हें स्थायी आवास का अधिकार दिया जा रहा है। शर्मा ने अपने 9 महीने के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने संकल्प पत्र के लगभग 50 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं।
किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिनमें किसानों की सम्मान निधि, गेंहू की एमएसपी में वृद्धि, रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी और ईआरसीपी योजना प्रमुख हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार अगले पांच वर्षों में चार लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसमें से इस साल एक लाख नौकरियों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Comments are closed.